डीजे बजाने पर गणेश विसर्जन के जुलूस पर किए फायर, फेंकी ईंटें के

डीजे बजाने पर गणेश विसर्जन के
जुलूस पर किए फायर, फेंकी ईंटें
के

शिवपुरी….
नरवर थानांतर्गत ग्राम चकरामपुर में गणेश विसर्जन की जुलूस में डीजे बजाने पर गांव के दबंग युवकों ने जुलूस पर गोली चला दीं। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कुछ अन्य लोगों को ईंट और गोली के छर्रे लगने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट व पथराव करने की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चकरामपुर में सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के कुशवाह समाज
के लोग गणपति विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। गणेश विसर्जन के लिए जाते समय गांव वालों द्वारा डीजे की थाप पर मस्ती में नाचते, झूमते गाते
हुए जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब आरोपित योगेंद्र भदौरिया उर्फ भोला के घर के पास पहुंचा तो योगेंद्र भदौरिया का कहना था कि इस डीजे को बंद करो, कोई डीजे नहीं बजेगा। ग्रामीणों के अनुसार योगेंद्र की इस तानाशाही पर जब जुलूस में शामिल युवक दिनेश कुशवाह ने विरोध दर्ज
कराते हुए कहा कि डीजे तो बजेगा, इस पर दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया और योगेंद्र ने अपने चचेरे भाई महेंद्र भदौरिया के साथ घर की छत पर
जाकर कट्टों से फायर करते हुए ईंटें फेंकना शुरू कर दिया। एक गोली दिनेश कुशवाह के हाथ में एक गोली आकर लगी। इसके अलावा जुलूस के
कई अन्य लोगों को छर्रे लगने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ लोगों ईंटों से भी घायल हुए हैं। दिनेश को उपचार के लिए पहले नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से उसे मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। पुलिस नेnदोनों आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एक युवक को गंभीर हालत में उपचार
के लिए मेडिकल कालेज कराया भर्ती
अस्पताल में भर्ती घायल।

समाज का गाना बजने पर हुआ विवाद
ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि जिस समय डीजे योगेंद्र भदौरिया के मकान से गुजर रहा था, तत्समय डीजे पर कुशवाह समाज का बखान करते हुए बनाया गया कोई गाना बज रहा था। इसी गाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद की स्थिती निर्मित हुई थी। कुशवाह समाज के लोग उस गाने को बंद करने तैयार नहीं थे, जबकि दूसरा पक्ष उस गाने को बंद करने की बात कह रहा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें