बुजुर्ग किसान दंपती ने कीटनाकर गटका बिगड़ गई हालत बोले चेक कर रहे थे जब फसल की इल्ली नहीं मार सकती तो हम कैसे मर सकते है

बुजुर्ग किसान दंपती ने कीटनाकर गटका
बिगड़ गई हालत
बोले चेक कर रहे थे जब फसल की इल्ली नहीं मार सकती तो हम कैसे मर सकते है

शिवपुरी… रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौदा निवासी एक बुजुर्ग दंपती ने कीट नाकर गटक लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। इसके बादस्वजन ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पिपरौदा निवासी 75 वर्षीय किसान मथुरा लाल पुत्र स्व. जुझार सिंह ने बताया कि अपने खेत में खड़ी फसल में इल्ली का प्रकोप पड़ने पर बाजार से
कीटनाशक खरीदा था। इस कीटनाशक का छिड़काव फसल पर किया लेकिन इल्ली नहीं मरी और फसल खराब हो गई। इसी से क्षुब्ध होकर इल्ली मारने
वाले कीटनाशक की क्वालिटी परखने के लिए सोमवार की दोपहर पत्नी लुमिया बाई के साथ कीटनाशक पी लिया। उनका कहना है कि कीटनाशक से इल्ली तो नहीं मरी, पर हमारी
हालत बिगड़ गई। घटना के बाद स्वजन बुजुर्ग दंपती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें
उपचार के लिए मेडिकल कालेज रैफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा
रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें