गुड़ाई वीडर पावर मशीन,पंप और एंगल के चोर पकड़े सिरसौद पुलिस ने

शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी के मामले का किया खुलासा
पुलिस थाना सिरसोद द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से 72 घण्टे के अंदर चोरी करने वाले आरोपियों को चोरी गये माल के साथ किया गिरफ्तार ।

दिनांक 18.09.23 को फरियादी अंकुर शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासी सिरसौद ने पुलिस थाना सिरसोद पर उसके खेत से गुडाई करने वाली वीडर पावर मशीन, पम्प व एंगल को अज्ञाक चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में रिपोर्ट कराई थी । जिसपर से थाना प्रभारी सिरसोद द्वारा तुरंद कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा चोरी के मामलों पर रोक लगाने एवं चोरी गये मश्रुका को बरामद करने हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहें है एवं थाना प्रभारी सिरसोद को चोरी के इस मामले मे घटना का खुलासा करते हुये चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी की सामान बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिस पर अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये फरियादी के खेत पर काम करने वाले मजदूर प्राणसिंह आदिवासी से सघन पूछताछ करने पर उसके दवारा अपने साथी अनिल शर्मा, हरवंश शर्मा आदि के साथ चोरी करना कबूल किया व वीडर मशीन के पार्टस खोलकर उसे अनिल शर्मा के मकान के पीछे गडडा खोदकर मशीन को गड्डे में छिपाकर रखना बताया, जिस पर आरोपी प्राण सिंह आदिवासी निवासी ईसागढ़ जिला अशोकनगर व अनिल शर्मा, हरवंश शर्मा निवासीगण खऱईभाट थाना सिरसौद को घटना के 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया माल वीडर मशीन को आरोपी के घर के पीछे से गडडे में से निकलवा कर एवं लोहे के 200 एंगल कलर करने के बाद खेत में गढे होने से उन्हे खेत से ऊखडवा कर सभी माल कुल कीमती करीबन 85000 रूपये का जप्त किया गया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें