कोलारस के लेवा गांव में बाबा हीरामन के दर्शन के लिए आए हजारों श्रद्धालु

कोलारस। परगने के ग्राम लेवा में स्थित हीरामन बाबा के दरबार में गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालु जुटे। पीलिया रोग दूर करने के लिए प्रसिद्ध इस स्थान पर अलसुबह ही श्रद्वालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। कोलारस की ओर से आने वाले सभी रास्तों सहित रिझारी गांव तक के चार किलोमीटर के इलाके में श्रद्वालुओं का जमावडा लगा रहा। वार्षिक मेले में श्रद्वालुओं ने प्रसाद चढाकर मंदिर कि परिक्रमा लगाई और बाबा के दर्शन किए।

भवूत खाने से पीलिया रोग से मिलती है मुक्ति: मंदिर में विराजे हीरामन बाबा की श्रृंगार से सजी मूर्ति पर प्रसाद चढाने वाले श्रद्वालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। मंदिर के आसपास अन्य देवी-देवताओं के भी दर्शन किए और मिठाई व नरियल चढाया। बाहर से आने वाले श्रद्वालु बाबा की भवूत भी अपने साथ ले गए।

दूर-दूर से आए लोग: हीरामन बाबा लोगों की श्रद्वा के प्रतीक बन जाने से यहां गणेश चतुर्थी के दिन दूर-दूर से लोग अपने साधनों से आए वहीं सैकडों की संख्या में कोलारस से किराए के वाहन भी उपलब्ध हुए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। वाहनों की रेलमपेल के चलते कोलारस से राई एवं सेमरी तक श्रद्वालुओं का जमावडा देखा गया। आस्था के चलते यहां शिवपुरी, ग्वालियर, झांसी, दतिया, श्योपुर, ईशागढ, अशोकनगर, गुना, राजस्थान के देवरी, कस्बाथाना, केलवाडा, समरानियां, कोटा बारां आदि स्थानों से श्रद्धालु आए। साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए कई नेता भी दर्शन लाभ लेने के बहाने आमजनता से मिलने मेला पहुंचे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें