मुरूम खनिज का उत्खनिपट्टा आवेदन पत्रों की सुनवाई 21 सितम्बर को
शिवपुरी… शिवपुरी जिले के शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1960 के रकबा 4.00 हैक्टेयर क्षेत्र पर मुरूम खनिज का उत्खनिपट्टा आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु सुनवाई 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे भौमिकी तथा खनिकर्म संचालनालय भोपाल में की जाएगी।
खनिज अधिकारी ने बताया कि मुरूम खनिज का उत्खनिपट्टा आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु सुनवाई में संबंधित आवेदकगण उपस्थित होकर निराकरण करा सकते है। उक्त आवेदकों में सुरेश शिवहरे पुत्र बाबू लाल शिवहरे निवासी नवाब सहाब रोड चन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी, लखन भार्गव पुत्र राजेन्द्र भार्गव निवासी झांसी तिराहा रामरतन ओझा का मकान शिवपुरी, विशाल शर्मा पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी माधव विहार कॉलोनी शिवपुरी, विवेक बहादुर शर्मा पुत्र गणेश प्रसाद शर्मा निवासी माधव विहार कॉलोनी शिवपुरी, दीपक कुमार राजौरिया पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम रही तहसील पिछोर, कुलदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम कुन्दा तहसील कोलारस, वर्षा रावत पत्नि लक्ष्मण सिंह रावत निवासी ग्राम रिझारी एवं सुरेन्द्र कुमार शिवहरे पुत्र नारायण दास शिवहरे निवासी वार्ड नम्बर 9 हनुमान मंदिर के पास मानीपुरा कोलारस शामिल है।
मुरूम खनिज का उत्खनिपट्टा आवेदन पत्रों की सुनवाई 21 सितम्बर को
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)