कोलारस विधानसभा में आज मचेवा दल की बैठक हुई संपन्न लिए गए कई निर्णय देखें वीडियो

मचेवा पार्टी की आज झंडी गांव में हुई बैठकबैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयमतदाताओं को समझाने के लिए निकाली जाएगी यात्रा

शिवपुरी… आगामी विधान सभा को देखते हुए नेताओ के साथ आम पब्लिक में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है । कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक नया विरोधी दल मचेवा दल बन गया है हालाकि यह कोई राजनीतिक दल नहीं है लेकिन चुनाव में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है मचेवा दल की आज यह दूसरी बैठक थी जिसमे यह निर्णय लिया गया की हम किसी भी दल का समर्थन नहीं करेंगे हमारा विरोध सिर्फ प्रत्याशी से है आज तक किसी भी प्रत्याशी ने आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है जो भी जनप्रतिनिधि बने है उनके दलाल सभी काम करते है चाहे वह पुलिस का काम हो या तहसील,जनपद या जिला पंचायत या जिले से संबंधित कोई भी काम हो बिना दलाली का कोई भी काम नहीं होता है । साथ ही मचेवा दल ने यह निर्णय भी लिया कि जल्द ही एक यात्रा गांव गांव निकली जायेगी और वो लोगों को जागरूक करेगी कि किस तरह से आज तक नेताओं ने उनका शोषण किया है इसलिए इस बार वे वोट सोच समझ कर ही देंगे । देखें वीडियो👇👇👇👇

मचेवा दल के सदस्य योगेंद्र सिंह एजवारा ने बताया कि आज करीब 40 से 50 गांव के प्रतिनिधि मचेवा दल की बैठक में आए थे और हमने यह निर्णय लिया है की हम ऐसे नेताओं का विरोध करेंगे जो अपनी राजनीति दलालों का माध्यम से कर रहे है । इन्होंने रन्नौद,बदरवास, खतौरा,कोलारस और खरई क्षेत्र में अपने कई दलाल छोड़ रखे है इन दलालों को दलाली दिए बिना कोई अपना काम नहीं कर सकता है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें