प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य मल्टीस्पेशिलिटी शिविर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य मल्टीस्पेशिलिटी शिविर

-BIMR अस्पताल ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक देंगे सेवाएं, राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा गांधी पार्क मानस भवन में किया जाएगा आयोजन

-खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शिविर में रहेंगी मौजूद

शिवपुरी…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आज वृहद नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय मानस भवन शिवपुरी परिसर में किया जाएगा। यह शिविर BIMR अस्पताल ग्वालियर के तत्वाधान में मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सानिध्य व मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। इस शिविर में ग्वालियर के BIMR अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नि:शुल्क परामर्श देंगे।
शिविर में BIMR अस्पताल के जो वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सक मरीजों का जाँच परीक्षण कर परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे, उनमें ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश मोदी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहलता दुबे, न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गुप्ता, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चौहान, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. दीपान्शु शर्मा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा जैन, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल अग्रवाल, अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मंगल, कैंसर सर्जन डॉ. गौरव अग्रवाल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुशील शर्मा, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिवेणी हरोडे, जनरल सर्जन डॉ. कुंदन बसेरिया, बाल एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. वी.के. शर्मा प्रमुख हैं। नि:शुल्क जांचे व नि:शुल्क दवाईयां भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिविर को लेकर आयोजक राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों सहित समस्त शिवपुरी जिले के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों से भी लोग इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन मौके पर पहुंचकर करा सकेंगें। इस शिविर के माध्यम से राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के द्वारा आमजन से आग्रह किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ-समृद्ध और दीर्घायु होने की प्रार्थना के रूप में आयोजित इस नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें। आयुष्मान कार्ड धारकों को चिंहित कर गंभीर बीमारियों का BIMR अस्पताल ग्वालियर पर नि:शुल्क इलाज एवं ऑप्रेशन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें