संभागायुक्त ने पूर्व ए सी पी जैन को किया निलंबित

संभागायुक्त ने पूर्व एसीपी जैन को किया निलंबित

छात्रावास में नियम विरुद्ध लाखों की खरीद के मामले में जांच टीम ने वित्तीय अननमियत्ता का दोषी पाया

शिवपुरी… जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी में पूर्व में पदस्थ रहे एपीसी अकादमिक अशोक कुमार जैन को संभागायुक्त दीपक सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । जैन पर यह कार्यवाही उनके कार्यकाल के दौरान गंभीर वित्तीय अन्मीयतता को लेकर तत्सम्य गठित की गई पांच सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट पर की गई है । इसमें तत्समय प्राप्त की गई 44 लाख 50 हजार की राशि से नियम विरुद्ध सामग्री राशि में की गई वित्तीय अनिमितता का दोषी पाया गया था । निलंबन अवधि में अशोक कुमार जैन जो शासकीय माध्यमिक विद्यालय ठाकुरपुर में पदस्थ है का जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी रखा गया है
आपको बता दे कि
संभागायुक्त द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार 14 अक्टूबर 2022 को कलेक्टर और जिला मिशन संचालक जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी द्वारा बताया गया कि अशोक कुमार जैन ए पी सी एक्डेमिक द्वारा पद पर पदस्थ रहते हुए पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया । राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 2 जुलाई 2021 को छात्रावासों के लिए 44 लाख 50 हजार की राशि आई थी जिसमें छात्र भाषा में पदस्थ वार्डेनो को जाम से सामग्री क्रय करनी थी । लेकिन जैन ने तत्सम्य पदस्थ वार्डनों की लोगिन आई डी और पासवर्ड लेकर नियम विरुद्ध खरीदी कर वित्तीय अनिमियत्ता की । जांच समिति ने प्रथम दृष्टया जैन को दोषी मानते हुए निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया । जिसके बाद 20 अक्टूबर 2022 को आरोप पत्र भी पारित किया गया । इसके बाद 28 अगस्त जिला मिशन संचालक ने पुन निलंबन का प्रस्ताव पेश कर कार्यवाही की है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें