दोस्त को बंधक बना कर जेवर और नगदी और मोटरसाइकिल लूट ले गया चड्डी बनियान गिरोह

युवक को बंधक बनाकर जेवर और नगदी ले गया
चड्डी-बनियान गिरोह

पुलिस बोली- मामला संदिग्ध
शिवपुरी

शहर की विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी में आधी रात चड्डी को बनियान में 3 से 4 बदमाश ट्रक चालक के किराए के कमरे में घुस गए। घटना के वक्त ट्रक चालक
का बेटा व बेटे का दोस्त
बेटा दूसरे कमरे में सोता रहा और बदमाश
दोस्त को बंधक बनाकर
क बदमाश सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार कैश चुराकर ले गए। दोस्त की बाइक भी चुरा ली है।
कोतवाली थाना पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक
शहर की विवेकानंद कॉलोनी में महेश जैन के यूपीएससी में चयन के चलते के मकान में ट्रक चालक वासुदेव अपनी
पत्नी अनीता व दो बेटे के साथ किराए से रहता है
वासुदेव अपनी गाड़ी पर निकल गया और उसकी पत्नी अपने मायके चली गई । बेटे आकाश और अमन घर पर अकेले ही थे । लेकिन कंपनी के काम से अमन अपने बॉस के यहां चला गया और घर पर आकाश अकेला रह गया इसी बीच आकाश के दोस्त अभय भदौरिया का फोन आया उसने बताया कि वह श्योपुर से एक पार्टी में शिवपुरी आया था लेकिन मौसम सही न होने कि वजह से वह लौट नहीं पाया इसलिए वह रात रुकना चाहता है चूंकि आकाश के घर भी कोई नहीं था तो उसने अभय को रुकने बुला लिया । आकाश अपने कमरे में सो गया और अभय दूसरे कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था । रात में करीब 3 बजे अभय घसीटता हुआ कमरे में आया अभय के हाथ पैर बंधे हुए थे जिसे आकाश ने खोला अभय ने बताया की कुछ लोग अंदर घुस आए थे और मेरे हाथ पैर बांध दिए साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी । और घर से चोरी कर ले गए ।
बदमाश अलमारी से सोने चांदी के जेवर और लगभग 15 से 20 हजार रुपए के साथ अभय की मोटरसाइकिल भी ले गए ।पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए संदिग्ध मानकर जांच कर रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें