एस पी ऑफिस की वेतन शाखा से ही हो गया फर्जी भुगतान प्रधान आरक्षक निलंबित

एस पी ऑफिस की वेतन शाखा से ही हो गए फर्जी भुगतान , प्रधान आरक्षक सस्पेंड जांच जारी

भोपाल व ग्वालियर की टीम कर रही है जांच

शिवपुरी….अभी तक तो अन्य विभागों द्वारा आपने फर्जी भुगतान कि खबरें सुनी होंगी लेकिन अब तो एस पी ऑफिस की वेतन शाखा से ही फर्जी भुगतान हो गया है ।

सारा मामला शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां पर कुछ संदिग्ध भुगतान हो गए । भोपाल स्तर से वित्त विभाग की तकनीकी टीम से जब खातों का मिलान कार्य तो ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी दिखाई दी । इस पर भोपाल और ग्वालियर की संयुक्त टीम ने शिवपुरी आकर उक्त सभी ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है ।

बताया जा रहा है कि 4 लाख से अधिक का भुगतान फर्जी तरीके से हुआ है । जिस पर 2018 से लेकर अभी तक के सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वेतन शाखा संभाल रहे प्रधान आरक्षक मुकेश सविता ने इन सभी भुगतानों को अपनी पत्नी के खातों में करने की बात निकलकर सामने आई है पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक मुकेश सविता को निलबित कर दिया है । भोपाल और ग्वालियर से आई संयुक्त टीम सारे मामले की जांच में लगी हुई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें